लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना ना अखरता है
आख़िर उसकी महनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डूबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नही सहज ही मोती गहरे पानी में ,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुठी उसकी खाली हर बार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की हार नही होती
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
I heard this poem in school once and then in a movie...finally found it on the net. It is by Suryakant Tripathi 'Nirala'. Sad really that I know so little about our own literature - sadder still that I had to use http://www.google.com/transliterate/indicto get the spellings right!!
This will look all messed up in Firefox, you will need to install a plugin to see devanagari script properly in Firefox - one more tick against Firefox.
Going on a different tangent, I would really like to see more content in Indian languages with their English translation on the net.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Monday morning and you remind me of Kochchar ma'am! So not done. Hmph.
Post a Comment